Saturday, December 3, 2011

'रेकी चिकित्सक श्रीमती कामिनी मेंदिरत्ता' से साक्षात्कार (Interview with Reiki Master Mrs. Kaamini Mendiratta)

          प्रत्येक रोग के एक से अधिक उपचार होते हैं. किन्तु फिर भी हमारे आसपास मौजूद १० में से करीब ९ लोग आपको रोगी ही मिलेंगे. और ये रोग भी मात्र शारीरिक न होकर, अब मानसिक एवं आत्मिक भी हो गए हैं. अस्वस्थता की हद ये है कि नैतिकता का स्तर भी तेज़ी से गिरता जा रहा है. समाज की अस्वस्थता के आंकड़े किसी से छिपे नहीं है. स्वस्थ तन तथा मन सबको चाहिए, प्रयास भी जारी हैं, लेकिन फिर भी परिणाम नदारद. ऐसे में यदि एक चिकित्सा पद्धति समाज को स्वास्थ्य प्रदान करने में सक्षम हो पाए तो अचम्भा तो होगा ही. हम बात कर रहे हैं अपने आप मैं अनोखी एक चिकित्सा पद्धति की, जिसका नाम है 'रेकी' (Reiki).

          'रेकी' (Reiki) द्वारा समाज की सेवा में तत्पर अपने इसी उद्देश्य की और बढती एक 'रेकी चिकित्सक' (Reiki Healer) हैं, फरीदाबाद सेक्टर-९ में निवास कर रही 'श्रीमती कामिनी मेंदिरत्ता'  (Mrs. Kaamini Mendiratta)

          पार्क में टहलते  हुए यदि कोई परेशान मिल गया तो उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना, 'रेकी' (Reiki) द्वारा उसकी समस्या को हल करने का प्रयास, ट्रेन में कोई बीमार मिल जाये तो, 'रेकी' (Reiki) द्वारा उसका संभव उपचार, एन.टी. पी.सी. जैसी बड़ी कंपनी के कर्मचारियों का मुफ्त में रेकी उपचार (Reiki Healing) उनका सादा जीवन तथा साधारण बने रहने का प्रयास ही उन्हें असाधारण बनता है, दूसरों से अलग करता है. खरीदारी करने के लिए गुरु नानक क्लोथ एम्पोरियम में पहुंची तो रिसेप्शन पर बैठी लड़की को कलेजे की सूजन (Lever Swallowing ) तथा दर्द से परेशान पाया. श्रीमती मेंदिरत्ता जी ने उसी समय लड़की को रेकी उपचार  (Reiki Healing with Reiki Therapy) दिया. उनके ही शब्दों में "अच्छा लगा जब उसने अगले दिन फ़ोन करके बताया कि वो अब ठीक है. ख़ुशी मिलती है जब मेरी वजह से किसी की कोई समस्या दूर होती है." ऐसा ही सहज स्वभाव है उनका. 'रेकी चिकित्सक श्रीमती कामिनी मेंदिरत्ता' (Reiki Healer Mrs. Kaamini Mendiratta) जी से हुई कृष्णा शर्मा की बातचीत का संक्षिप्त ब्यौरा यहाँ दिया जा रहा है.

          प्र०:- रेकी क्या है? (What is Reiki?)
          उ०:- रेकी (Reiki) एक दैवी शक्ति है (Divine Power). हम सब में ये दैवी शक्ति मौजूद होती है. इसलिए हम सब रेकी (Reiki) सीख सकते हैं. हमें बस हमारे अंदर मौजूद उस शक्ति को प्रयोग करना सीखना पड़ता है. हम जब रेकी (Reiki) सिखाते हैं तो उस शक्ति को जागृत करते हैं, सही प्रवाह देते हैं तथा उसे नियंत्रित करना सिखाते हैं. ध्यान एवं साधना सिखाई जाती है, जिससे एकाग्रता बढाती है. नकारात्मकता को व्यक्ति से दूर करके, उसे सकारात्मक शक्तियों से भरपूर, सशक्त, शुद्ध, पवित्र तथा दूसरों का भला करने योग्य बनाते हैं. उन्हें कुछ चिन्हों का प्रयोग करना सिखाया जाता है. क्रिस्टल बॉल (Crystal Ball) का प्रयोग करना सिखाया जाता है. इससे वे रोगी व्यक्ति को शीघ्र ठीक कर सकते है.

           प्र०:- आपने रेकी (Reiki) कब सीखी और क्यों?
          उ०:- प्रधानाचार्य के पद से रिटाएर होने के बाद खालीपन सा लगता था. बेटा यू.एस.ए. में था, बेटी लुधियाना में थी. अकेलापन खलता था. तो मैंने एक्युप्रेशर (Acupressure) सीख लिया. उसके बाद रेकी (Reiki) के बारे में पता चला, रोचक लगा. फरवरी २००९ में मैंने रेकी सीखी. दिल भी लग गया. और लोगो का भला करने से अच्छा भी लगता है. उसके बाद Tarot सीखा. Tarot  से मैं ये देखती हूँ कि मरीज़ ठीक होगा या नहीं. और फिर उसके बाद ये देखती हूँ कि अब इसके इलाज की क्या प्रक्रिया अपनाई जाये. अब क्यूंकि मेरी  रुचि पढ़ाने में थी इसलिए मैंने ये सब सीखने के बाद रेकी (Reiki) पढ़ना भी शुरू कर दिया.

          प्र०:- रेकी (रिकी) सीखने के बाद आपके निजी जीवन पर क्या फर्क पड़ा?
          उ०:- रेकी (Reiki) सीखने से पहले मुझे बात बात पैर खीज होती थी. अब नहीं होती. मैं रेकी (Reiki) करती हु. तो उसका पोसिटिव असर होता है.

          प्र०:- क्या रेकी (Reiki) के भी स्तर या डिग्री होती है?
          उ०:- जी हाँ, इसमें लेवेल्स होते हैं. हिंदी में कहें तो स्तर. पहले स्तर (1st Level of Reiki) में उर्जा प्रवाहित की जाती है. मेडीटेशन (ध्यान एकाग्र करना) (Meditation and Concentration Techniquese) तथा उर्जा का सही प्रयोग सिखाया जाता है. 
दुसरे स्तर (2nd Level of Reiki) में कुछ चिन्ह (Simbles) सिखाये जाते हैं. जो चिकित्सा प्रक्रिया के प्रभाव को १० गुना बढ़ा देते हैं.
तीसरे स्तर (3rd Level / Master of Reiki) को मास्टर लेवल कहा जाता है, इसमें कुछ मास्टर चिन्हों (Master Simbles) का प्रयोग करना सिखाया जाता है. तथा क्रिस्टल बॉल (Crystal Ball) का प्रयोग करना सिखाया जाता है.

          प्र०:- क्या ऐसा हो सकता है की रेकी (Rieki) से किसी रोग का उपचार संभव न हो पाए?
          उ०:- बहुत कम ही ऐसा होता है की रेकी (Reiki) का असर न हो. नहीं तो रेकी (Reiki) से कई ऐसी बीमारियाँ भी ठीक हो सकती है जो लाइलाज समझी जाती है. मैंने खुद कैंसर के एक मरीज़ को ठीक किया है. ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि चिकित्सक की कल्पना शक्ति कितनी अच्छी है. आपको अपने आप पर कितना विश्वास है. तथा आप कितना आरामदायक महसूस कर रहे हैं. आपके आसपास का माहौल कितना आरामदायक तथा सुखद है. आपकी सोच कितनी सकारात्मक है. मैं एक घटना आपको बताती हूँ. हमारे एक मित्र हैं, उनकी बहुत ही भयानक दुर्घटना हो गयी थी. बहुत बुरी हालत थी उनकी, जबड़ा बुरी तरह टूट गया था. वो आई.सी.यू. में थे. मैं उनके पास गयी, उन्हें रेकी ट्रीटमेंट (Reiki Treatment) दिया, और जब भी उन्हें रेकी ट्रीटमेंट देती थी मैं ये कल्पना करती थी कि वे बिलकुल ठीक हो गए है. उनका जबड़ा बिलकुल ठीक हो गया और वो ३ दिन ही में आई.सी.यू. से बहार आ गए. आपकी ध्यान एवं साधना शक्ति प्रबल होनी चाहिए. जितना अधिक एकाग्र होंगे, उतना ही अधिक रेकी (Reiki) का असर होगा.

          प्र०:- क्या रेकी (Reiki) उपचार सर्जरी (Surgery) को रोक सकता है?
          उ०:- जी हाँ. बिलकुल रोक सकता है. सर्जरी (Surgery) से बचा जा सकता है. इसके लिए हम लोग मनोवैज्ञानिक सर्जेरी (Psychic Surgery) करते है. कुछ ख़ास रेकी (Reiki) प्रतीक चिन्हों (Simbles) का प्रयोग किया जाता है. ऐसे कई उदहारण हैं जिसमें मनोवैज्ञानिक सर्जेरी (Psychic Surgery) ने रोगी को शारीरिक सर्जरी (Physical Surgery) से बचाया है. ये कोई अनोखी बात नहीं. खासकर रेकी (Reiki) के क्षेत्र में तो नहीं.

          प्र०:- क्या रेकी उपचार (Reiki Healing) करवाना महंगा है?
          उ०:- नहीं, बिलकुल भी महंगा नहीं है. हाँ अगर कोई अब लूटना ही चाहे तो क्या कर सकते हैं.

          प्र०:- क्या आप अपने परिवार पर रेकी (Reiki) का प्रयोग करती हैं?
          उ०:- मेरी बेटी तो खुद मुझसे कहती है जब उसे रेकी (Reiki) की  ज़रुरत हो. किसी इंटरव्यू (Interview) में जाती है तो मुझे रेकी (Reiki) करने के लिए कहती है. अपने बेटे को यू.एस.ए. में उर्जा प्रेषित करती हैं. इसे डिस्टेंस हीलिंग (Distance Healing) कहते हैं. खाना बनाते समय मैं खाने की नकारात्मकता को दूर करने के लिए रेकी (Reiki) का प्रयोग करती हूँ. खाना परोसते समय रेकी के प्रतिक चिन्हों का प्रयोग करती हूँ और इसका असर दिखता भी है घर की सुख शान्ति के रूप में.

          प्र०:- दैनिक जीवन में रेकी (Reiki) किस प्रकार काम करती है?
          उ०:- दैनिक जीवन में रेकी (Reiki) बड़े काम आ सकती है. जैसा कि मैं पहले भी बता चुकी हूँ कि मैं कैसे प्रयोग करती हूँ. रेकी (Reiki) आपका मनोबल बढाती है. यदि विद्यार्थी रेकी सीखे तो याद रखने की क्षमता तथा एकाग्रता बढ़ जाएगी. ऑफिस में काम करने वाले लोग अपने बॉस के साथ अपने रिश्तों को बेहतर कर सकते हैं. अपने  साक्षात्कार (Interview) में सफलता पा सकते हैं. मनचाही जगह पर अपना स्थानांतरण करवा सकते हैं. ऑफिस में काम करने वाले अपने सह-कर्मचारियों की सहायता एवं उपचार कर सकते हैं. आपको पता है होगा कि अभिनय (Acting) के कोर्स में भी रेकी सिखाई जाती है ताकि व्यक्ति का मस्तिष्क खुल जाये. उसकी क्षमतायों में वृद्धि हो. हर क्षेत्र में काम करने के लिए रेकी मददगार साबित हो सकती है. सबसे अधिक उपयोगी तो यह एक गृहणी के लिए हो सकती है. वो अपने बच्चों का पालन पोषण बेहतर कर सकती है. अपने पति तथा परिवार के अन्य व्यक्तियों का बेहतर ध्यान रख सकती है. और इसका सबसे अच्छा प्रयोग तो संबंधों में मधुरता लाने के लिए किया जा सकता है. यहाँ तक कि इससे तलाक को भी रोका जा सकता है. मेरा ये मानना है कि आज के समय में इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है.

'रेकी चिकित्सक श्रीमती कामिनी मेंदिरत्ता' जी से यदि किसी भी प्रकार कि समस्या के विषय में बात की जा रही थी तो वे उसका हल  रेकी द्वारा कैसे किया जा सकता है, ये साथ के साथ ही बताये जा रही थी. यदि इस चर्चा को और आगे बढाया जाता तो शायद इसके अंश चुन कर आपके सामने रखना मेरे लिए कठिन हो जाता. समय के अभाव के कारण हमने इस चर्चा को यही विराम दिया तथा शीघ्र है दोबारा मिलने का वादा कर विदा ली. यदि सही मायने में वाणप्रस्थाश्रम को आज के युग में जीने का तरीका हमने देखा तो वो यही था..., रेकी सीख कर समाज का भला करना.

'रेकी चिकित्सक श्रीमती कामिनी मेंदिरत्ता'  (Reiki Master Mrs. Kaamini Mendiratta)
सेक्टर - ९, फरीदाबाद, हरियाणा, (Sector - 9, Faridabad, Haryana)
दूरभाष सं:- +९१ - ९८९१ ६ ४८ ५६४ (Phone No. +91 9891 648 564)
(Covered Topics or keywords: Reiki Healing, Reiki Healer in Delhi, Reiki healing in delhi and NCR, Reiki Teacher, Reiki Course, Cure by Reiki)

No comments:

 
AYUSH © 2011 | Designed by RumahDijual, in collaboration with Online Casino, Uncharted 3 and MW3 Forum